बच्चन या कपूर्स नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली, 10 हजार करोड़ है नेट वर्थ!

0
38

कपूर-बच्चन नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली, अकेले 1 बेटे की नेटवर्थ  ही 2000 करोड़, परिवार की संपत्ति उड़ा देगी होश - Neither kapoors nor  bachchan ...

बच्चन या कपूर्स नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली, 10 हजार करोड़ है नेट वर्थ!

बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली में से एक हैं कुमार फैमिली. हालांकि, उनकी फैमिली में कोई भी सुपरस्टार नहीं है, लेकिन कमाई के मामले में सबसे आगे हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब पैसे वाली फैमिली हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर बच्चन फैमिली तक करोड़ों में कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप बॉलीवुड की ऐसी फैमिली के बारे में जानते हैं जिनके घर में कोई सुपरस्टार नहीं है, लेकिन कमाई के मामले में वो सभी को पीछे छोड़ते हैं, फिर वो बच्चन हो या कपूर. हम बात कर रहे हैं कुमार फैमिली की. रिपोर्ट्स से मुताबिक, कुमार फैमिली की नेटवर्थ तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये है.

टी-सीरीज के मालिक हैं भूषण और कृष्ण कुमार

भूषण और कृष्ण कुमार की फैमिली टी-सीरीज के मालिक हैं. Hurun India रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक, फैमिली की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर (10,000 करोड़) है. उनकी ये कमाई सक्सेसफुल कंपनी टी-सीरीज से होती है. टी-सीरीज प्रोडेक्शन और म्यूजिक कंपनी है. टी-सीरीज का दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल है. फैमिली 200 रिचेस्ट इंडियन की लिस्ट में होती है. फैमिली के बाकी सदस्य एक्ट्रेस दिव्या खोसला, एक्ट्रेस खुशहाली कुमार और सिंगर तुलसी कुमार, सिंगर तान्या सिंह भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

गुलशन कुमार की फैमिली 

बता दें कि गुलशन कुमान ने 1983 में टी-सीरीज बनाई थी. अब इस कंपनी के मालिक गुलशन के बेटे भूषण और गुलशन के भाई कृष्ण कुमार हैं. भूषण कुमार की पत्नी दिव्या फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन एक्टिंग वो खास पहचान नहीं बनाई पाईं. वहीं भूषण की बहन तुलसी सिंगर हैं. उनकी सिंगिंग की काफी तारीफ होती है और उन्होंने कई हिट सॉन्ग भी दिए हैं. वहीं दूसरी बहन खुशहाली एक्टर हैं अभी तक इंडस्ट्री में अपनी पहचान तलाश रही हैं.

वहीं गुलशन के भाई कृष्ण कुमार ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया था, लेकिन सक्सेस न मिली. इन दिनों कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनकी 21 साल की बेटी तीशा कुमार का कैंसर की वजह से निधन हो गया है. 22 जुलाई को तीशा का अंतिम संस्कार हुआ और प्रेयर मीट रखी गई. कृष्ण कुमार बेटी के जाने से टूट गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here