Haryana Election 2024: ‘बड़े और छोटे हुड्डा में लड़ाई चल रही’, कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, कुमारी सैलजा पर भी कही ये बड़ी बात

0
28
Haryana Election 2024
Haryana Election 2024: 'बड़े और छोटे हुड्डा में लड़ाई चल रही', कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, कुमारी सैलजा पर भी कही ये बड़ी बात

Amit Shah Haryana Rally: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को यमुनानगर में चुनाव करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी कलह की खबरों को लेकर भी तंज कसा. अमित शाह ने कहा, कांग्रेस में बड़े और छोटे हुड्डा में लड़ाई चल रही है. बाप बेटे में लड़ाई चल रही है. शाह ने कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की नाराजगी की खबरों पर कहा कि वे गुस्सा कर उत्तराखंड चली गई हैं.

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जहां एक अनार और सौ बीमार हैं वो क्या चुनाव जीतेगी. बड़े हुड्डा और छोटे हुड्डा में लड़ाई चल रही है. बाप बेटे में लड़ाई चल रही है. शाह का इशारा भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की ओर था. शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, कुमारी सैलजा गुस्सा कर उत्तराखंड चली गईं. दरअसल, कुमारी सैलजा के नाराज होने की खबरें जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव प्रचार से भी दूरी बना ली है.

अब घर में घुसकर एयरस्ट्राइक करते हैं- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, पहले मनमोहन सिंह थे, उन्हें घुसपैठियों को ढूंढ़ने में ही 15 दिन लग जाते थे, क्योंकि वे कांग्रेस के थे. अब मोदी जी हैं, आज कोई घुसपैठ करता है तो अगले दिन घर में घुस पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं. अमित शाह ने चुनावी रैली में वादा किया कि जितने भी अग्निवीर आएंगे उन्हें भारत सरकार और हरियाणा सरकार पेंशन वाली नौकरी देगी.

गृह मंत्री शाह ने कहा, ये हरियाणा है, ये वीरभूमि है. सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से आता है. ये हरियाणा खिलाड़ियों और सैनिकों का प्रदेश है. 40 साल से वन रैंक, वन पेंशन की मांग हरियाणा करता था, हमारे देशभर के सेना के जवान करते थे. उसे मोदी जी लेकर आए. लाखों रूपए सेना के जवानों के अकाउंट में गए.

उन्होंने कहा, जिस जम्मू कश्मीर में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं उसी कश्मीर में कांग्रेस कह रही है कि हम कश्मीर में धारा 370 वापस ला देंगे. वे कह रहे हैं कि पत्थरबाजों को छोड़ देगे, जब तक भाजपा के कार्यकर्ताओं के शरीर में जान है तब तक हरियाणा, पंजाब कश्मीर में आतंकवाद को नहीं पनपने देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here