सन्गठन और जमीन से जुड़े नेता हैं हर्ष मल्होत्रा : दीपक गाबा
* मिल रहा है जनता का पूरा समर्थन
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली, भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का विश्वास और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जनता को क्षेत्र के विकास का विश्वास दिलाते है पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा, ऐसा कहना है भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर बात करते हुए दीपक गाबा ने कहा की पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से विजयी होंगे हर्ष मल्होत्रा। दीपक गाबा ने आगे कहा की हर्ष मल्होत्रा जमीन से जुड़े प्रत्याशी है, कई वर्षों से भाजपा के लिए कार्य कर रहे है, जनता के सामने उनकी छवि एकदम साफ है और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए हर्ष मल्होत्रा एक जाना पहचाना चेहरा है।
दीपक गाबा ने आगे कहा की लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के चेहरे के साथ साथ राजनीतिक पार्टी का भी होता है और देश के आगे भाजपा की छवि तो एक जनहित के कार्य करने वाली राजनीतिक पार्टी की है ही। दीपक गाबा ने आगे कहा की हर्ष मल्होत्रा का व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार एवं सभी से स्नेह रखने वाला है और इसी वजह से जो लोग भाजपा से जुड़े हुए भी नहीं है वो लोग भी हर्ष मल्होत्रा से जुड़ रहे है इसलिए भाजपा के वोट के साथ साथ हर्ष मल्होत्रा को उन लोगों का वोट भी मिलेगा जो भले ही भाजपा से न जुड़े हो लेकिन हर्ष मल्होत्रा से जुड़े है। दीपक गाबा ने आगे कहा की इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है की हर्ष
मल्होत्रा निश्चित ही पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव में विजयी होंगे। दीपक गाबा कहते हैं हर्ष मल्होत्रा जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मेयर थे तब उन्होंने बहुत सारे जनहित में काम किये थे | सन्गठन में उन्हें लम्बा अनुभव है लिहाजा वे सभी कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़े हुए हैं |