अतिरिक्त निगमायुक्त अमित शर्मा का भव्य विदाई समारोह आयोजित : दीपक शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : यमुनापार एम डब्लू ए / आर डब्लू ए फाउंडेशन ने अतिरिक्त निगमायुक्त अमित शर्मा का भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन राम नगर स्थित आर डब्लू ए कार्यालय पर यमुनापार की समस्त आर डब्लू ए एवं एम डब्लू ए के प्रतिनिधियों के साथ बहुत धूमधाम से किया |
कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों ने अमित शर्मा के कार्यों की बहुत प्रशंसा की कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसरोवर पार्क के थानाध्यक्ष ईश्वर सिंह, डॉ. प्रमोद शर्मा ने की फाउंडेशन के संस्थापक / चैयरमेन दीपक शर्मा, अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद अनिल गौतम, महासचिव देवेंद्र पाल शर्मा, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी ने अमित शर्मा को शाल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस अवसर पर फाउंडेशन व राम नगर आर डब्लू ए के समस्त पदाधिकारी चैयरमेन रवि पंडित, उपाध्यक्ष सुभाष सभरवाल, अमित पचौरी, संयोजक डॉ. प्रवीण गर्ग, सचिव अंकित बत्ता, प्रेस सचिव शरद गुप्ता, सह सचिव श्याम सुन्दर बंसल, दीपक गुप्ता, कार्यक्रम मंत्री गौरव सोनी, परमानद माहेश्वरी व दर्जनों आर डब्लू ए के प्रतिनिधियों में देवी ठाकुर, सत्य पंडित, नवीन शर्मा काकू, अशोक चटवाल, ईश्वर ठाकुर, जय किशन गुप्ता, जगमोहन शर्मा, मुकेश टांक, परशुराम रावत, महाराज सिंह, डॉ. फहीम बेग, संजीव शर्मा किसान, एन एल निगम, आर बी यादव, सुभाष यादव, एसबीआई बैंक यूनियन के सचिव जितेंद्र चौधरी,मंडोली रोड मार्किट की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा, दिनेश ठाकुर, मुकेश पांचल, शोभित शर्मा, प्रवीण खन्ना, दीपू मेहता, धर्मेन्द्र शर्मा, नीतू काँगड़ा, मीनाक्षी सचदेवा व राम नगर प्रभात फेरी प्रमुख प्रमोद शर्मा इस मौके पर फाउंडेशन के चैयरमेन दीपक शर्मा ने कहा अधिकारी आते हैं और अपना कार्यकाल करके चले जाते हैं बहुत ही कम अधिकारी ऐसे होते हैं जो क्षेत्र से जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं ऐसी ही एक हस्ती का नाम अमित शर्मा हैं जिन्होंने दिल्ली नगर निगम में रहते हुए एक आम आदमी का कार्य करने में पीछे नहीं रहे ईमानदार निष्पक्ष छवि के कारण समस्त आर डब्लू ए ने उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की व उनके दीर्धायु व उन्नतिशील होने की कामना की।