गोयल मेडिकोज को बेस्ट फार्मेसी अवार्ड से किया गया सम्मानित
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : गोयल मेडिकोज को बेस्ट फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड व डॉ बसंत गोयल को एक्सीलेंस गौरव श्री सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गौरव श्री सम्मान अवार्ड के प्रोग्राम में दिया गया जिसमें वह तेलंगाना के गवर्नर जिशनू देव वर्मा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। यह जानकारी देते हुए बसंत गोयल नें बताया जन सेवा करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है और इसके लिए ही उनका जन्म हुआ है जिसे वे जीवन पर्यन्त निभाते रहेगें|
सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेश शर्मा तथा अशोक चोपड़ा नें बसंत गोयल को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए उनके समाजसेवा के कार्यों की प्रसंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष की कामना की