विधानसभा में कविता पढ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर किया तंज, किन मुद्दों का किया जिक्र
राजस्थान विधानसभा में बीते 6 जुलाई से बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए.
राजस्थान विधानसभा में बीते 3 जुलाई से बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में कई मुद्दों पर जमकर सियासी खींचतान और रस्साकशी देखने को मिल रही है.
बजट सत्र के दौरान सोमवार (15 जुलाई) को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बोलते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कविता के माध्यम से महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिला अपराध, एमएसपी, बिजली-पानी सहित कई मुद्दों पर घेरा.
यूजर से मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रिया
विधानसभा दिए गए इस भाषण को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस भाषण के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कविता के माध्यम से तंज कसा है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “बन गया सर्कस, बनाई थी सरकार. ऐसी निक्कमी पर्ची सरकार. सरकार लगातार नाकाम दावे और झूठ का कारोबार कर रही है.”. उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश में अपराध, बच्चियों से रेप, महिला अपराध अपने चरम पर है.” डोटासरा ने कहा, “नौकरी की आस में युवा लाचार, भत्ते को तरसे बेरोजगार, कांग्रेस भर्तियों पर वाई वाई लूट का प्रचार, ऐसी निकम्मी पर्ची सरकार.”
मंहगाई, किसान सहित इन मुद्दों पर भी घेरा
किसान, कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ”बिना एमएसपी के किसान लाचार, टैक्स के कर्ज से हुआ बेजार, हर ओर हो रहा बिजली पानी का इंतजार.”
महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मिली महंगाई अबकी बार, हुई कीमतें पहुंच के बाहर, आम आदमी पर बढ़ता भार, ऐसी निकम्मी पर्ची सरकार.”
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में शुरू की गई स्वास्थ्य योजना को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “25 लाख के इलाज की पुकार, बिना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमार, अस्पतालों में गंदगी अपार, ऐसी निकम्मी पर्ची सरकार.”
सांप्रदायिक बयानों और सरकारी दावों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, “नफरत को बनाया हथियार, मंत्री करें दुष्प्रचार, बालाजी से पानी गुहार, ऐसी निकम्मी पर्ची सरकार.”
शिक्षा व्यवस्था पर डोटासरा उठाए सवाल
प्रदेश सरकार में कथित आंतरिक कलह को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “कुर्सी को लेकर बढ़ी तकरार, अस्तित्व का नाटक बार-बार, ना जनता से कोई सरकार.” उन्होंने आगे कहा, “अफसरों के लगे दरबार, जनता के नुमाइंदे लगें कतार ऐसी निकम्मी पर्ची सरकार.”
शिक्षा मदन दिलावर पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “न कल्याण का कोई विचार, न मर्यादा न संस्कार, भाषा छिटरता संस्कार, प्रोपगैंडा को बनाए हथियार, झूठ और जुमलों की भरमार, बन गया सर्कस, बनाई थी सरकार.”