केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में अजित पवार 11 मंत्री पद मांग सकते हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में 7 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री पद की मांग सकते हैं. इसके साथ ही सूत्रों ने जानकारी दी कि वे केंद्र में एक कैबिनेट और एक राज्यपाल पद की भी मांग रख सकते हैं.
अजित पवार पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता के लिए राज्यपाल पद और प्रफुल्ल पटेल के लिए केंद्र में कैबिनेट पद की मांग की जा सकती है.