आंगनवाड़ी वर्करों का रुका हुआ वेतन जारी करे सरकार : दीपक गाबा

0
119
दीपक गाबा
आंगनवाड़ी वर्करों का रुका हुआ वेतन जारी करे सरकार : दीपक गाबा

आंगनवाड़ी वर्करों का रुका हुआ वेतन जारी करे सरकार : दीपक गाबा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली सरकार की उदासीनता के चलते हजारों आंगनवाडी वर्करो को देश के सबसे बड़े पर्व दीपावली से पहले वेतन नहीं मिलना शर्म की बात है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं खुद को गरीबों का हमदर्द बताने वाली आम आदमी पार्टी को किसी वर्ग की भी चिंता नहीं है | दीपक गाबा कहते हैं कि यह चिंताजनक है कि दिल्ली सरकार के हजारों आगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं को त्यौहार सीजन में बिना वेतन के काम करने को मजबूर है।

दिल्ली सरकार ने आगनबाड़ी वर्करों को पिछले दो महीने से वेतन नही दिया गया है। दोहरी राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी की प्रशासन चलाने और कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

दीपक गाबा ने कहा कि क्या अरविन्द केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी को आगनबाड़ी केन्द्रों में काम करने वाली इन गरीब आगनबाड़ी वर्करों की चिंता नही है, जबकि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम में मेयर के साथ कहा था कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि निगम के सफाई कर्मचारियों को दीवाली से पहले वेतन और बोनस दिया गया है। क्या आगनबाड़ी वर्करों को मानवता के आधार पर दीवाली से पहले वेतन नही दिया जाना चाहिए। अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा चुनाव प्रचार और दिखावे की राजनीति के साथ इन गरीबों की भी चिंता करनी चाहिए।

दीपक गाबा ने कहा कि यह पहला मौका नही है जब आगनबाड़ी वर्करों को दिल्ली सरकार के अंतर्गत काम करते हुए वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी वर्ष अप्रैल में भी करीब 8 हजार आगनबाड़ी वर्कर अपने वेतन और नियमन के लिए महीनों विधानसभा के नजदीक धरने पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार नियमित रोजगार देने में तो पूरी तरह फेल साबित हुई लेकिन जो अस्थाई रुप से काम करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा वर्कर, गेस्ट टीचर आदि को नियमित रुप से वेतन देने में भी विफल साबित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here