चुनावी नतीजों के बीच जयंत चौधरी के लिए खुशखबरी, बिजनौर सीट से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत
यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है, लेकिन बिजनौर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है. यहां से रालोद प्रत्याशी ने बाजी मार ली है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट पर काउंटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशी चंदन चौहान ने जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक हार गए हैं. रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने 28 हजार वोट से जीत दर्ज की है.