भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी है। खास बात ये है की इस टीम की अगुवाई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा करेंगे। 37 सदस्यीय इस टीम में 18 महिला खिलाड़ी हैं जिसमें भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास और दुती चंद भी शामिल हैं। इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी चयन किया है। हाल ही में 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले अविनाश साब्ले और पिछले महीने 100 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ज्योति याराजी को भी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम में जगह मिली है। दो सौ मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वह एएफआई द्वारा तय कॉमनवेल्थ गेम्स का क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाए। हाई जम्प में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। अनुभवी डिस्कस सीमा पूनिया को अतीत में उनके प्रदर्शन को देखते हुए पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। हालांकि सीमा को अमेरिका में प्रतियोगिता के दौरान एएफआई द्वारा तय क्वालिफाइंग मार्क हासिल करना होगा। पूनिया ने अब तक अपने चारों राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं।