अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में खूब थिरके सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह, अंबानी फैमिली ने भी दी धुआंधार परफॉर्मेंस

0
59

अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में खूब थिरके सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह, अंबानी फैमिली ने भी दी धुआंधार परफॉर्मेंस

बीती शाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरमनी का फंक्शन था. इस इवेंट पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने धुआंधार परफॉर्मेंस दी और शाम को रंगीन बना दिया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेंडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं. 5 जुलाई, 2024 को अंबानी परिवार ने कपल के लिए सितारों से सजे संगीत फंक्शन को होस्ट किया. अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पूरा बॉलीवुड नजर आया. इस दौरान कई स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से शाम को और रंगीन कर लिया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में खूब थिरके सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान भी बीती शाम अनंत राधिका के संगीत फंक्शन में पहुंचे थे. वहीं फंक्शन की इनसाइड वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान होने वाले दूल्हे मियां अनंत अंबानी के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड के भाईजान ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे. सलमान ने अनंत के साथ अपनी साल 2000 में आई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के एवरग्रीन ट्रैक ‘ऐसा पहली बार हुआ है’ पर डांस किया. अनंत-राधिका के फंक्शन में सलमान खान की इस परफॉर्मंस की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

रणवीर सिंह ने भी किया अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में डांस

इंस्टाग्राम वायरल हो रहे एक वीडियो में रणवीर सिंह सलमान खान के ‘नो एंट्री’ टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह इस दौरान स्टेज पर सिल्वर कलर की हाफ स्लीव्स वेस्ट, डेनिम और स्नीकर्स पहनकर थिरकते हुए नजर आए. एक्टर ने ब्लैक सनग्लासेस भी लगाया हुआ था.

मुकेश-नीता ने फैमिली के साथ दी परफॉर्मेंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी ने शुक्रवार शाम मुंबई में अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के संगीत फंक्शन में अपने परिवार के साथ शाहरुख खान के ओम शांति ओम के फेमस सॉन्ग ‘दीवानगी दीवानगी’ पर डांस किया. इस दौरान आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल जबरदस्त डांस करते नजर आए.

वहीं परफॉर्मेंस के दौरान नीता अंबानी ने अपने भरतनाट्यम मूव्स की भी झलक दी और अंबानी परिवार के साथ दिल खोल कर डांस करते हुए खूब तालियां बटोरीं. इस दौरान नीता पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि मुकेश अंबानी नेवी ब्लू कुर्ता पायजामा और मैचिंग जैकेट में हैंडसम लग रहे थे. वहीं पॉपुलर बॉलीवुड ट्रैक पर थिरकते हुए अनंत और राधिका मेड फॉर इच अदर नजर आए.”

अनंत और राधिका की शादी कब है?

बता दें कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने हाल ही में 2 जुलाई को पालघर के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में वंचितों के लिए एक सामूहिक विवाह का आयोजन कर की थी. 3 जुलाई को, अंबानी फैमिली ने एक शानदार मामेरू सेरेमनी होस्ट की थी. ये एक गुजराती शादी की परंपरा है जहां दुल्हन के मामा (मामा) मिठाई और उपहार लेकर उससे मिलने आते हैं. कपल की शादी 12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ होगी. शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का फंक्शन होगा और मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन, रविवार, 14 जुलाई को तय किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here