Man Behind Pan India Hit Films: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. 17 नवंबर को पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर रवीना टंडन के पति अनिल थडानी भी वहां मौजूद रहे. अब आप सोच रहे होंगे कि भला अनिल थडानी का ‘पुष्पा 2: द रूल’ से क्या कनेक्शन है?
कहा जाता है कि साउथ फिल्मों को पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने का क्रेडिट अगर किसी को जाता है, तो वो अनिल थडानी हैं. ‘पुष्पा: द राइज’, ‘बाहुबली- द बिग्निंग’, ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’, ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ से लेकर ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी कई साउथ फिल्मों की सक्सेस में रवीना टंडन के पति का बड़ा हाथ माना जाता है.
कैसे साउथ फिल्मों को पैन इंडिया हिट बनाते हैं अनिल थडानी?
दरअसल अनिल थडानी एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनकी AA कंपनी नॉर्थ इंडिया के राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी और बिहार में के मार्किट में फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और रिप्रेजेंट करती है. थडानी ने साल 1994 की फिल्म ‘ये दिल्लगी’ से अपना करियर शुरू किया था. साल 2015 से वे साउथ फिल्मों के हिंदी डब वर्जन को डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं.
ये दो साउथ फिल्में रहीं फ्लॉप
अनिल थडानी पहली साउथ फिल्म एसएस राजामौली की ‘बाहुबली- द बिग्निंग’ थी. ये फिल्म पैन इंडिया हिट रही और इसके बाद से थडानी लगातार साउथ फिल्मों को कामयाब करने में लगे हैं. हालांकि उनकी दो साउथ फिल्में- ‘आदिपुरुष’ और ‘देवारा- पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
2004 में अनिल थडानी ने की रवीना टंडन से शादी
रवीना टंडन और अनिल थडानी ने साल 2003 में सगाई की थी. इसके बाद 2004 में कपल ने उदयपुर में सात फेरे लिए थे. कपल की शादी को अब 20 साल हो गए हैं और वो दो बच्चों राशा थडानी और रणबीर वर्धन के पेरेंट्स हैं. उनकी बेटी राशा बहुत जल्द फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.