पूर्व MLC विनोद कुमार चौधरी का निधन, नीतीश कुमार ने जताया शोक

0
58

पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता पूर्व MLC विनोद कुमार चौधरी का निधन, नीतीश कुमार ने जताया शोक

पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे. वहीं, प्रो. विनोद कुमार चौधरी के निधन पर सीएम ने उनके परिजनों से बात की.

पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Choudhary) का लखीसराय में निधन हो गया. 2020 में खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित कर चर्चा में आई पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) के पिता थे. प्रो. विनोद कुमार चौधरी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी माने जाते थे. वहीं, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

परिजनों से मुख्यमंत्री ने फोन पर की बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी धर्म पत्नी और उनके भाई एवं जेडीयू विधायक विनय कुमार चौधरी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

2020 चुनाव में बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी की वजह से चर्चा में रहे

बता दें कि प्रो. विनोद कुमार चौधरी 68 साल के थे. जेडीयू से एमएलसी भी रह चुके थे. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी की वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे. लंदन से पढ़ कर आई पुष्पम प्रिया चौधरी ने ‘प्लूरल्स’ नाम से एक पार्टी बना ली थी, उसके बाद खुद को उसने सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया था. बेटी के इस कदम से पहले विनोद कुमार चौधरी ने उसे समझाया भी था. हालांकि बेटी उनकी बात नहीं मानी. बाद में विनोद कुमार चौधरी ने भी बेटी का पक्ष लिया था. इसे सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत कहा जा रहा था. इन सब के बीच चुनाव परिणाम में पुष्पम प्रिया चौधरी को सफलता नहीं मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here