हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर AAP में हुए शामिल, बताया क्यों उठाया ये कदम
हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. तृणमूल कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेता रहे अशोक तंवर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले वह कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष थे. AAP में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने कहा- “जनप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में जनहित में किए जा रहे कार्यों ने मुझे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. बीते साल नवंबर में ही अशोक तंवर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी में शामिल हुए थे.
तंवर ने ट्वीट करते हुए लिखा- आम आदमी पार्टी आज के समय में सार्वजनिक भलाई कर रही
तंवर ने ट्वीट करते हुए लिखा- आम आदमी पार्टी आज के समय में सार्वजनिक भलाई, पारदर्शी शासन और समाज के निचले स्तर के लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए जानी जाती है. आप पार्टी भारतीय राजनीति में एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में उभरी है और देशभर में पार्टी की आवाज आम लोगों में गूंज रही है. मैं आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों के लिए अथक प्रयास करूंगा.
तंवर ने लिखा हरियाणा अभूतपूर्व संकट के घेरे में है
इसके साथ ही तंवर ने लिखा हरियाणा अभूतपूर्व संकट के घेरे में है, यहां के लोगों का सरकार पर विश्वास कम है. मैं युवाओं, वंचितों, किसानों, गरीबों, महिलाओं से पुन: जागृति की इस प्रक्रिया में शामिल होने का आह्वान करता हूं. आइए एक उज्जवल हरियाणा, एक बेहतर हरियाणा, एक साहसी हरियाणा बनाने के लिए हाथ मिलाएं.