वॉशरूम में बादशाह से फैंस ने कर दी थी ऐसी डिमांड, कपिल शर्मा के शो में किया था खुलासा

0
76

वॉशरूम में बादशाह से फैंस ने कर दी थी ऐसी डिमांड, कपिल शर्मा के शो में किया था खुलासा

कपिल शर्मा के शो में इस शनिवार क म्यूजिकल नाइट होने वाली है. शो में रैपर बादशाह, डिवाइन और करण औजला आने वाले हैं.

कॉमेडिन कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ कपिल और उनकी पूरी टीम मस्ती करती नजर आती है. शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. शो में इस हफ्ते बादशाह, करण औजला और डिवाइन आने वाले हैं. शो के प्रोमो में कपिल शर्मा तीनों के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल बादशाह से पूछते हैं कि फैन ने कभी क्या उनसे कोई अजीब डिमांड की है? बादशाह ने ऐसा अजीब किस्सा सुनाया कि वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे.

वीडियो में कपिल करण से चुटकी लेते हुए पूछते हैं कि म्यूजिक वीडियो में आपके साथ असली टाइगर था. आपको डर नहीं लगा. इस पर करण कहते हैं- ‘मैं भागने के लिए तैयार था.’ इस पर कपिल कहते हैं- ‘आपको वैसे सच्ची में लगता है आप भाग सकते थे उसके आगे.’ कपिल की ये बात सुनकर सब लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा-काम 20 हो या 50 सब छोड़ दो, क्योंकि इस शनिवार रैप इंडस्ट्री के कोहिनूर बादशाह, डिवाइन और करण औजला आ रहे हैं स्टेज पर आग लगाने.

फैन ने की अजीब डिमांड

कपिल बादशाह से पूछते हैं कि ‘फैंस को बहुत प्यार करते हैं आपको कभी किसी फैन ने अजीब सी जगह पर डिमांड की?’ इसके जवाब में बादशाह कहते हैं एक बार में सूसू करते हुए. उसके बाद करण उनका मजाक भी उड़ाते हैं. वीडियो के आखिर में सुनील ग्रोवर खली बनकर आते हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. इस एपिसोड में फैंस को खूब मजा आने वाला है. ये एपिसोड शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आने वाला है.

बता दें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लास्ट एपिसोड में सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम आईं थीं. जहां पर सानिया मिर्जा कपिल को खूब रोस्ट करती हुई नजर आईं थीं. ये एपिसोड भी फैंस को बहुत पसंद आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here