RJ Simran Singh Commits Suicide: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बुधवार देर रात पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वो गुरुग्राम के सेक्टर-47 के सोसाइटी में किराए पर रह रही थीं. उन्हें पार्क हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इंस्टाग्राम पर आरजे सिमरन सिंह के छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपना आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 13 दिसंबर को किया था. इसमें वो एक गाने पर बीच के किनारे डांस करती दिख रही हैं.
जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी सिमरन
आरजे सिमरन सिंह जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं. आरजे सायमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”ऐसे जिंदादिल इंसान का कितना दुखद अंत हुआ. पता नहीं कोई किस दौर से गुजर रहा है. यह हृदयविदारक है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सिमरन सिंह की मौत पर शोक जताया. नेशनल कॉन्फ्रेंस एक्स पर लिखा, “आरजे सिमरन के नाम से मशहूर और प्यार से जम्मू की धड़कन कहलाने वाली सिमरन सिंह के दुखद और असामयिक निधन पर फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला गहरा दुख व्यक्त किया. डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस कठिन समय के दौरान सिमरन के परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.”