Etawah Massacre: इटावा में बड़ी बहन ने ही उतारा मासूम बहनों को मौत के घाट, फावड़े से बेरहमी से काटा
Crime Desk | CPN NEWS
इटावा जिले में बलरई थाना क्षेत्र के बहादुर गांव में बीती रात दो सगी बहनों की हत्या के मामले में बड़ी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही, आरोपी बहन के पास से कत्ल में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे
घटना की सूचना पर कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में गंभीरता से जांच के आदेश दिए थे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चियों की हत्या की गई है। घटनास्थल से पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी बहन और तीन लड़कों से सख्ती से पूछताछ की गई थी।