दीवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन : संजय गहलोत
* हरदयाल हेरिटेज लाइब्रेरी कार्यकारिणी का हुआ गठन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : 29 अक्टूबर (रविवार) को अखबार की खबर का पूरा असर आज सिविक सेंटर मुख्यालय में देखना को मिला जब हरदयालम्युनिसिपल लाइब्रेरी की कार्यकारिणी के गठन को मंजूरी दी गई जिसमें अब यमुनापार से आम आदमी पार्टी की विजयी निगम पार्षद के पद पर काबिज सुश्रीप्रीति को लाइब्रेरी के सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। यह कहना है दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत का |
संजय गहलोत कहते हैं पिछले 32 महीने से अपने वेतन की बेसब्री से बाट जोह रहे कर्मचारियों में आज कुछ हद तक खुशी की लहर व्याप्त है , वहीं दिल्लीसफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि निगम ने देर आये दुरुस्त आये वाली कहानी को चरितार्थ किया है। संजय गहलोत ने कहा की देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी में कार्यरत कर्मचारियों की विकराल समस्यायों के चलते कर्मचारी भूखमरी के कगार पर है, न्यूज़ पेपर में प्रकाशित खबर का असर है कि कुछ हद तक करचारियों को निजात मिल सकेगी,, चूंकि कुछ कर्मचारियों को नियमित करने के पश्चात वापस दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बना दिया जो कि बहुत दुखदायी है इस बाबत चेयरमैन ने कहा कि हरसंभव प्रयास करके कर्मचारियों को उनका जायज हक़ दिलाया जाएगा । ज्ञात रहे कि दिनांक 29 अक्टूबर को सभी प्रमुख अखबारों को कर्मचारियो की कष्टदायी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ,जिसका असर होने से भी चेयरमैन ने सभी मीडिया कर्मी बंधुओ का आभार जताया है