Monterrey Open 2022: यूक्रेनी स्टार एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया, प्राइज मनी को यूक्रेन आर्मी को करेगी डोनेट

0
143

Monterrey Open 2022 के महिला सिंगल्स के राउंड 32 के एक मैच में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को मात दी। इससे पहले यूक्रेनियन टेनिस स्टार एलिना स्वितोलिना ने इस बात का ऐलान किया था कि वे इस टूर्नामेंट रूस या बेलारूस की किसी भी खिलाड़ी के सामने नहीं खेलेंगी, अगर उनके नाम के सामने किसी भी प्रकार से रूस का जिक्र होता है, फिर चाहे बात झंडे की हो या राष्ट्रगान की या फिर कपड़ों पर फ्लैग की। इंटरनेशनल ओलपिंक कमेटी यानी IOC ने रूस और बेलारूस का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, क्योंकि हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है और दोनों देशों के बीच जंग चल रही है। हालांकि इस बीच, यूक्रेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया और फिर इस बात का भी ऐलान कर दिया कि वे इस टूर्नामेंट की इनामी राशि को यूक्रेन आर्मी को डोनेट करेंगी। एलिना स्वितोलिना ने सेंटर कोर्ट पर अनेस्तेसिया पोतापोवा को 6-2 और 6-1 से सीधे सेटों से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here