साजिश के तहत दिल्ली में महंगी की जा रही है बिजली  : मुकेश बंसल

0
118
साजिश के तहत दिल्ली में महंगी की जा रही है बिजली  : मुकेश बंसल
साजिश के तहत दिल्ली में महंगी की जा रही है बिजली  : मुकेश बंसल

साजिश के तहत दिल्ली में महंगी की जा रही है बिजली  : मुकेश बंसल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : अपने शासन के आठ साल में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नें बिजली कम्पनियों का ऑडिट नहीं कराया है | जबकि अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले वे थैले में बिजली और पानी के मीटर तथा बिल लेकर घूमते थे और अपनी जनसभाओं में दिखा लोगो को गुमराह किया करते | यह कहना है कर्दम पुरी वार्ड से भाजपा के निगम पार्षद मुकेश बंसल का |

मुकेश बंसल कहते हैं उस वक्त अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर बिजली कम्पनियों  से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भेजने की धमकियां दिया करते | लेकिन अब वे खुद उसी रास्ते पर चल रहे हैं और बिजली कम्पनियों को हर स्टेप पर फायदा पहुंचाते दिखते हैं | मुकेश बंसल कहते हैं दिल्ली की जनता उन्हें पहचान चुकी है और लोग देख रहे हैं उनकी सरकार की हर फाईल में भ्रस्टाचार की बू आ रही है | मुकेश बंसल कहते हैं देश की पहली ऐसी सरकार है जिसके चालीस फीसदी मंत्री जेल में बंद है और पचास फीसदी विधायकों पर मामले दर्ज है और खुद उनपर तलवार लटकी हुई
है किसी भी समय उनका नम्बर भी लग सकता है |

मुकेश बंसल कहते हैं  एक साजिश के तहत राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी की जा रही है |  अरविन्द केजरीवाल सरकार ने एक साजिश के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली सब्सिडी को बिजली कंपनियों को देकर दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया है। जहां एक ओर दिल्ली सरकार ने उपभोक्ताओं की सब्सिडी के 26000 करोड़ रुपये बिजली कंपनियों दिए है वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनियों ने फिक्स चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से 16000 करोड़ रुपये वसूले है। उन्होंने कहा कि  पिछले 8 वर्षों में डिस्कॉम बिजली कंपनियों का ऑडिट नही कराया है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने 25-28 दिन के सर्कल पर बिल लेकर उपभोक्ताओं पर दोहरी मार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here