शाहदरा तथा विश्वास नगर में भाजपा और आप में सीधी टक्कर
* विश्वास नगर नहीं जीत सकी है अभी तक आप
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी सोमवार प्रचार शाम को समाप्त हो जाएगा | ऐसे में सभी पार्टियाँ तथा प्रत्याशी कल अपनी पूरी ताकत झोंक अंतिम समय में करिश्मा करने का प्रयास करेंगे | सब जानते है जो दिखता है वही बिकता है लिहाजा कल कोई भी प्रत्याशी अपनी कसर नहीं छोड़ना चाहेगा | हमने तकरीबन सभी प्रमुख सीटों का आंकलन आप तक पहुंचाया , सभी सीटों का ब्यौरा हम चाहकर भीं नहीं दे सकते थे | लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सीट का ब्यौरा दे रहे हैं जहां अभी तक आम आदमी पार्टी एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी ही और यह राजधानी दिल्ली की इकलौती सीट ऐसी है जहां आप पार्टी कभी नहीं जीत सकी है अब आप समझ ही गए होंगे उस सीट का नाम है विश्वास नगर |
आप की भीषण लहर में भी विश्वास नगर की जनता नें भाजपा में ही विश्वास जताया था और ओमप्रकाश शर्मा को मौका दिया था ओम प्रकाश शर्मा नें लगातार तीन बार आप पार्टी को तो हरा अपनी जीत का चौका भी जड़ा था | इस बार भी पार्टी नें उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है हालांकि इस बार वे संघर्ष में फंसे है इस विधानसभा के तहत निगम चुनावों में दो वार्ड से भाजपा तथा दो ही वार्ड से आप पार्टी के निगम पार्षद है और ऐसा पहली बार ही हुआ है ऐसे में उनकी कड़ी मेहनत के बूते आप प्रत्याशी दीपक सिंगला इस बार पहले से अधिक मजबूती से चुनावी जंग में डटे है जिसके चलते मुकाबला रोमांचक होगा इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कांग्रेस ने यहाँ से राजीव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है वे भी मजबूती से मैदान में डटे हैं |
अब बात शाहदरा विधानसभा की भी कर लेते हैं भाजपा नें यहाँ से जिला अध्यक्ष रहे संजय गोयल पर एक बार फिर से दावं खेला है तो आम आदमी पार्टी नें कोरोना काल के हीरो रहे पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी को मैदान में उतार मुकाबला रोचक बना दिया है | संजय गोयल जहां संगठनात्मक दृष्टी से मजबूत हैं वहीं शंटी कोरोना काल में मिली शोहरत के चलते मजबूती से जमे हैं | शंटी के पक्ष में एक बात यह भी जाती है कि पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ की हठ के चलते कांग्रेस यहाँ मुकाबले में कहीं भी नहीं दिख रही लिहाजा संजय गोयल और शंटी में सीधी टक्कर रहने वाली है जिसका फायदा शंटी को मिलेगा इस सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता | परिणाम कुछ भी रहे लेकिन दोनों सीटों पर मुकाबला रोमांचक होगा इसमें कोई दिस दैट नहीं है | आज बस इतना ही