इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया था सुसाइड? वाइफ ने कर डाला बड़ा खुलासा
वाइफ ने कहा कि ग्राहम पिछले कुछ साल से डिप्रेशन और चिंता से पीड़ित थे, इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में कई दिन बिताने पड़े.
पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन हो गया. ग्राहम थोर्प के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तकरीबन दो सालों से वह खराब स्वास्थ्य के कारण डिप्रेशन और चिंता से जूझ रहे थे. वहीं, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ग्राहम थोर्प के निधन की घोषणा तो की लेकिन कारण नहीं बताया था. अब ग्राहम थोर्प की मौत पर वाइफ अमांडा की प्रतिक्रिया सामने आई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन के साथ इंटरव्यू में अमांडा ने खुलासा किया कि निधन से पहले खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी.
‘वह डिप्रेशन और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद…’
‘द टाइम्स’ थोर्प की पत्नी के हवाले से लिखता है कि पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए. वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए. वह आगे कहती हैं ग्राहम पिछले कुछ वर्षों से डिप्रेशन और चिंता से पीड़ित थे, इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में कई दिन बिताने पड़े. वह डिप्रेशन और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे.
ऐसा रहा ग्राहम थोर्प का क्रिकेट करियर
बताते चलें कि इंग्लैंड के लिए ग्राहम थोर्प 1993 से लेकर 2005 तक खेले. इस क्रिकेटर ने 100 टेस्ट मैचों के अलावा 82 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. ग्राहम थोर्प ने टेस्ट मैचों में 16 शतक जड़े और 38 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में 2380 रन बनाए. साथ ही 21 अर्धशतक जड़े.