धनुष की एक्शन ड्रामा ‘रायन’ की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब ले पाएंगे घर बैठे फिल्म का मजा
साउथ के सुपरस्टार धनुष अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता की फिल्म रायन हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म ओटीटी पर आ रही है.
साउथ के स्टार धनुष द्वारा डायरेक्टेड और सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म रायन कुछ वक्त पहले थिएटर्स में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को दर्शकों के बेतहाशा प्यार मिला था. फिल्म में धनुष प्रमुख भूमिका में नजर आए थे. रायन के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन हैं. यह धनुष की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म है. रायन ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी, अब यह फिल्म ओटीटी पर आने वाली है.
ओटीटी पर कब रिलीज हो रही रायन
इंडिया के सबसे पॉपुलर एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया है कि तमिल एक्शन ड्रामा ‘रायन’ का ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 23 अगस्त को किया जाएगा. अगर आप इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं इसे आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं. रायन में एसजे सूर्या, सेल्वा राघवन, सरवनन, संदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और अपर्णा बालमुरली जैसे टैलेंटेड एक्टर्स अहम किरदार में हैं.
धनुष की 50वीं फिल्म है रायन
बता दें कि रायन धनुष की 50वीं फिल्म है और यह प्राइम वीडियो पर तमिल में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा फिल्म को तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को 23 अगस्त से भारत और 240 अन्य देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा.
क्या है रायन की कहानी
रायन की कहानी की बात करें तो यह भाई- बहनों पर आधारित है जो खुद की सुरक्षा के लिए गांव छोड़ कर शहर में आ जाते हैं. बड़े होते ही मनिकम (कालिदास जयराम) एक ईमानदार कॉलेज स्टूडेंट होता है और रायन (धनुष) जिम्मेदार पिता जैसी भूमिका निभाते नजर आते हैं.
दोनों अपनी बहन दुर्गा (दुशारा विजयन) की शादी करने की कोशिश में हैं. लेकिन कहानी दो गैंगस्टर्स सेथु (एसजे सूर्या) और दुरई (सरवनन) के बीच सत्ता के संघर्ष की तरफ मुड़ जाती है. कुल मिलाकर इस फिल्म की कहानी रायन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बढ़ती चुनौतियों के बीच अपने परिवार की रक्षा करने के लिए लड़ता रहता है.