मनीष सिसोदिया का दावा, 2-4 दिन में सीबीआई, ईडी मुझे गिरफ्तार कर लेगी

0
249

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चर्चा ने आई शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया। सिसोदिया ने कहा कि “जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है। अरविंद केजरीवाल जिस तरह देशभर में नाम बनाते जा रहे हैं, ये लोग उससे परेशान हैं। अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी ताकत है कि वे कट्टर ईमानदार हैं। उन्हें काम करना आता है। उन्होंने एजुकेशन, हेल्थ ठीक करके दिखा दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को पहले पेज में छपा था। भारत के एजुकेशन मॉडल में दुनिया के सबसे बड़े अखबारों को ऐसा दिख रहा है कि जिसे दुनिया को बताया जा सके। डेढ़ साल बाद इस अखबार में कोडिड 19 के दौरान गंगा किनारे जलती लाशों को दिखाया गया। उस समय भारतीय होने के नाते अपने पर शर्म आई थी। यहां ऐसे कोविड हैंडल हो रहा है। कल जब शिक्षा मॉडल पर खबर लगी, तो गर्व महसूस हुआ कि पेज 1 पर लीड खबर में फोटो छपी है। ये खबर मेरी वजह से नहीं छपी। ये दिल्ली के टीचर्स की तारीफ है। न्यू यार्क टाइम्स के पहले पेज पर शिक्षा की खबर छप रही है, तो वो बधाई के पात्र है। उनका काम सारी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये हमारे और टीचर्स के लिए गर्व की बात है। आज उनकी वजह से भारत का नाम रोशन हो रहा है इसलिए केजरीवाल के हेल्थ मिनिस्टर एजुकेशन मिनिस्टर के यहां छापे मारे जा रहे हैं। मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया, बस यह किया है कि मैं अरविंद केजरीवाल का एजुकेशन मिनिस्टर हूं। दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे. प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here