Delhi BJP MLA Batch Number: फिल्मों में अकसर किरदारों की पहचान के लिए ‘बिल्ला नंबर’ का इस्तेमाल होता है, लेकिन दिल्ली विधानसभा में भी एक ऐसा ही नंबर चर्चा का विषय बना हुआ है— NM48. बीजेपी के सभी 48 विधायकों के सीने पर यह बैच नजर आ रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में भी काफी उत्सुकता है.
जब ABP न्यूज़ ने इस बैच के बारे में बीजेपी विधायकों से पूछा, तो सभी ने गर्व के साथ बताया कि NM48 का अर्थ ‘नरेंद्र मोदी’ और ’48 विधायकों’ से है. दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायक इस बैच को पहनकर यह संदेश दे रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.
बीजेपी विधायक संजय गोयल ने बताया NM48 का मतलब
दिल्ली विधानसभा में पटेल नगर से बीजेपी विधायक संजय गोयल ने बताया कि यह 48 विधायकों की “मोदी वाली सेना” है, जो दिल्ली को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “यह बैच सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि हमारे संकल्प का प्रतीक है. बीजेपी का हर विधायक इसे गर्व से पहन रहा है, क्योंकि यह दिल्ली की जनता को यह संदेश देता है कि अब विकास रुकेगा नहीं.”
दिल्ली में बीजेपी की नई शुरुआत?
बीजेपी ने 2025 के विधानसभा चुनावों में 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव आया. पिछले 10 सालों से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी (AAP) को इस चुनाव में भारी नुकसान झेलना पड़ा. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में अब तक विकास की गति धीमी थी, लेकिन अब मोदी के नेतृत्व में शहर को एक नई दिशा मिलेगी.
दिल्ली में बीजेपी का फोकस
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के विकास को लेकर कई बड़े वादे किए थे, जिनमें शामिल हैं—
1. यमुना सफाई अभियान
2. दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को वैध करना
3. जल संकट का समाधान
4. सड़क और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में सुधार
5. स्वास्थ्य और शिक्षा में बड़े बदलाव
विपक्ष ने साधा निशाना
NM48 बैच को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर कटाक्ष भी किया. AAP और कांग्रेस ने इसे प्रचार का नया तरीका बताया. हालांकि, बीजेपी ने साफ कर दिया कि यह सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि दिल्ली को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
क्या NM48 दिल्ली में बदलाव की शुरुआत करेगा?
बीजेपी का दावा है कि यह 48 विधायकों की टीम दिल्ली के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब देखना होगा कि क्या NM48 वाकई दिल्ली की सूरत बदल पाएगा या यह सिर्फ एक राजनीतिक नारा बनकर रह जाएगा.