दिल्ली पुलिस ने 87 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत
दिल्ली पुलिस ने तिलक नगर इलाके में 87 वर्षीय महिला से कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोप में एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 30 वर्षीय सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायक उनके परिजनों ने पुलिस में की थी।
बुजुर्ग के साथ रहने वाली उनकी बेटी घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी
इस शिकायत के आधार पर तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि घटना के समय बुजुर्ग घर में अकेली थी। बुजुर्ग के साथ रहने वाली उनकी बेटी घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी। शिकायत के आधार पर तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि घटना के समय बुजुर्ग घर में अकेली थी। बुजुर्ग के साथ रहने वाली उनकी बेटी घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी।
पुलिस ने रेप की शिकायत की दर्ज
वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बीते 13 फरवरी को बुजुर्ग महिला की बेटी ने घर से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दी थी, जिस पर FIR दर्ज कर ली गई थी, इसके बाद पीड़िता की बेटी द्वारा पुलिस को दुष्कर्म होने की शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने पहली FIR में ही दुष्कर्म की धारा जोड़ दी हैं. वहीं, बुजुर्ग महिला के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की और उनकी शिकायत नहीं ली. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई थी.