Delhi Murder Case: मकान मालिक ने किराएदार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

0
13

Delhi Murder Case: मकान मालिक ने किराएदार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मकान मालिक ने अपने किराएदार को बंद कर दो दिनों तक बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक इरशाद को शक था कि उसका किराएदार तमन्नी फोन हैक करने की कोशिश कर रहा था। इसी शक के चलते इरशाद ने तमन्नी और उसके रूममेट वीरेंद्र को कमरे में बंद कर दोनों पर लगातार मारपीट की।

डीसीपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली भीष्म सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को इरशाद ने दोनों को कमरे में बंद कर मुक्कों और बेल्ट से पीटा। दोनों किसी तरह बचकर शुक्रवार को नाजिम के घर पहुंचे। गंभीर चोटों के कारण तमन्नी को स्थानीय क्लीनिक से दर्द निवारक दवाई ली गई, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती रही। रात को लगभग 10 बजे उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने पेट का अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी। शनिवार को अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट में बड़ी मात्रा में खून जम गया था। इसके बाद तमन्नी और वीरेंद्र को शुभाष प्लेस पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचाया गया।

पुलिस ने तमन्नी के बयान के आधार पर इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया और रोहिणी से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इरशाद ने स्वीकार किया कि उसे शक था कि तमन्नी और वीरेंद्र वजीरपुर स्थित उसकी फैक्ट्री में हुई चोरी का वीडियो अपने फोन से डिलीट करने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा, उसे यह भी शक था कि दोनों ने उसके कुछ दुर्लभ सिक्के चुरा लिए हैं।

डीसीपी ने बताया कि इरशाद टर्मिन इंजेक्शन का आदी था और इसे जिम में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करता था। पीटाई के दौरान भी इरशाद ने इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया। इस घटना ने दिल्ली में किरायेदार-मकान मालिक संबंधों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता को उजागर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here