Delhi Mayor Election: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर AAP उम्मीदवारों को मिली जीत

0
87

Delhi Mayor Election: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर AAP उम्मीदवारों को मिली जीत

Political Desk | CPN NEWS

दिल्ली नगर निकाय द्वारा महापौर के लिए आज चुनाव संपन्न हुआ. इससे पहले ऐसे तीन प्रयास किए जा चुके थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच इस अहम चुनाव को टालना पड़ा. तीन असफल प्रयासों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज चुनाव हुए. इस तरह से दिल्ली को अपना नया मेयर मिल गया.

भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 मत मिले हैं, जबकि AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को 150 मत मिले और वह दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं. डिप्टी मेयर के पद पर भी AAP उम्मीदवार को मिली जीत. AAP के मोहम्मद इकबाल चुनाव जीते. भाजपा उम्मीदवार कमल बागड़ी चुनाव हारे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले ही हफ्ते निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए आज 22 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here