दिल्ली के चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली। 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने का काम जारी है। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना की जो तस्वीर सामने आई है, वो भयावह है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है नुकसान ज्यादा हुआ होगा। फिलहाल अभी इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दे की ये पूरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान का है। इस भीषण घटना के बाद अफरा-तफरा मच गई। मौके पर धुंआ ही धुंआ देखा जा रहा है। वहा मौजूद लोगो ने बताया की एक बिल्डिंग से शुरू हुई आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद आग ने तेजी पकड़ ली और इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलने लगा। काफी दूर से ही लग रहा है कि पूरा इलाका आग की लपटों में चपेट में आया है।