मानसून की बरसात में फिर डूबने के आसार है दिल्ली के : सुमित शर्मा
नहीं हुई अभी तक नालों की सफाई
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मानसून आने को तैयार है बावजूद इसके बार-बार समय सीमा बढ़ाने के बाद भी दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम नालों की सफाई का काम पूरा नहीं कर सकी है और ऐसा लग रहा है दिल्ली एक बार फिर से पानी-पानी होगी और ट्रिपल इंजन सरकार के दावे फिर से बरसात के पानी में बहते दिखेगें | यह कहना है दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट लक्ष्मी नगर से विधानसभा चुनाव लड़े सुमित शर्मा का |
सुमित शर्मा कहते है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा कई बार दावा कर चुके है इस बार बरसात में दिल्ली में जलभराव नहीं होगा लेकिन पिछली कई बरसातों नें उनके दावो की हवा निकली है और दो चार नहीं बल्कि सैकडो स्थानों पर\ दिल्ली जलमग्न दिखी है जिसके चलते दिल्ली के लोगो नें भयंकर जाम भी झेला |
सुमित शर्मा कहते हैं पीडब्ल्यूडी द्वारा नालों की सफाई का काम 15 जून और अब 25 तक काम पूरा करने की घोषणा करके सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है। जबकि 28 जून को दिल्ली में मानसून पहुॅच जाएगा। सुमित शर्मा कहते हैं कि भाजपा ने दिल्ली की सत्ता संभालते ही गाद निकालने और यमुना सफाई पर काम करने का दावा किया था परंतु मानसून से 20 दिन पहले सरकार ने गाद निकालने की तारीख को आगे बढ़ाकर अपनी नाकामी उजागर कर दी है।
सुमित शर्मा कहते हैं कि ड्रेनेज सिस्टम की सफाई और स्टॉर्मवाटर नालियों से गाद निकालने की हर वर्ष सरकारी प्रक्रिया होती है, जिसको जनवरी से शुरु होकर मई तक पूरा करने लक्ष्य सरकार बनाती है। लेकिन इस लक्षय को बार-बार बढ़ाया गया और फिर भी काम पूरा नहीं होना सरकार की लापरवाही नहीं तो और क्या है |