दिल्ली सरकार के कथित वर्ल्ड लेवल मोहल्ला क्लीनिकों की खुली पोल : गुरमीत सिंह सूरा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन मोहल्ला क्लीनिकों को वर्ल्ड लेवल का बताते थे उनकी तरफ से लोगो को दी जा रही घटिया दवाएं तथा स्वास्थ्य जांच में हो रहे भ्रष्टाचार की परते खुलने लगी है | यह कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता पश्चिमी जिला भाजपा के सह-प्रभारी गुरमीत सिंह सूरा का | गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं उपराज्यपाल नें दोनों ही मामलों को संगीन मानते हुए सी.बी.आई.जांच के लिए कह दिया है | जांच पूरी होते ही सब सच्चाई सामने आ जाएगी और दिल्ली की जनता के सामने वर्ल्ड लेवल के मोहल्ला क्लीनिकों की पोल खुल जाएगी |
गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार नें भ्रष्टाचार के तमाम रिकार्ड तोड़ डाले है कभी आबकारी नीति में घोटाला तो कभी डी.टी.सी.बसों की खरीद में घोटाला ,कभी स्कूलों में कमरे बनवाने को ले घोटाला तो कभी शौचालयों के निर्माण में घोटाला ना जाने कितने घोटाले है अब तो याद भी नहीं रहता हर रोज इस सरकार के घोटाले सामने आ रहे है | और अब तो हद ही हो गई सरकारी अस्पतालों में भी लोगो की जान से खिलवाड़ करते हुए नकली दवाईयों की सप्लाई का मामला भी सामने आ गया है जिसकी सी.बी.आई जांच के आदेश उपराज्यपाल नें दे दिए है | कभी भ्रष्टाचार को मुद्दा बना यह पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हुई थी लेकिन शुरू से ही विवादों में रही इस पार्टी के भ्रष्टाचार की परते अब धीरे-धीरे खुलने लगी है | भ्रष्टाचार के आरोपों में इस सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दूसरे मंत्री सत्येंद्र जैन सहित राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद है बार-बार न्यायालय उनकी जमानत रद्द कर रही हैं बावजूद इसके बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्ट मंत्रियों को कट्टर ईमानदार तथा कट्टर देशभक्त बताते हैं | और मुख्यमंत्री खुद जांच एजेंसियों के रडार पर है पता नहीं कब उनका भी जेल जाने का नंबर लग जाए |