अपनी जिम्मेदारियों से भाग अनशन और मार्च का सहारा लेती है दिल्ली सरकार : संजय गौड़

0
52
अपनी जिम्मेदारियों से भाग अनशन और मार्च का सहारा लेती है दिल्ली सरकार : संजय गौड़
अपनी जिम्मेदारियों से भाग अनशअपनी जिम्मेदारियों से भाग अनशन और मार्च का सहारा लेती है दिल्ली सरकार : संजय गौड़न और मार्च का सहारा लेती है दिल्ली सरकार : संजय गौड़

अपनी जिम्मेदारियों से भाग अनशन और मार्च का सहारा लेती है दिल्ली सरकार : संजय गौड़

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार जल संकट से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है | यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय गौड़ का | संजय गौड़ कहते है लोगो नें एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है और इसलिए दिया था उन्हें उम्मीद थी यह सरकार हमारी समस्याओं को ले गंभीर रहेगी | लेकिन मुफ्त पानी के नाम पर जो कुछ हो रहा है पुरी
दिल्ली देख रही है | आज आलम यह है कि लोगो को दूध से भी ज्यादा रोजाना पानी पर खर्च करना पड़ रहा है | मजबूरी में लोगो को महंगा पानी खरीदकर
पीना पड़ रहा है |

संजय गौड़ कहते हैं सत्याग्रह और कैंडल मार्च से पानी बिजली संकट का कोई हल नही निकलने वाला। दिल्ली में जल संकट के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार को हरियाणा से विशेष बातचीत करनी चाहिए न कि सत्याग्रह करना चाहिए। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सच्चाई को पहचान गई है, कि वो केजरीवाल के जेल में बंद रहने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करके राजनीति कर रही हैं। संजय गौड़  ने कहा कि भीष्ण गर्मी से मरने वाले लोगों के आंकड़ो बेपरवाह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज जल संकट पर लोगों को गुमराह करके बयान दे रहे है कि 1050 एमजीडी प्रतिदिन केवल 1 करोड़ लोगों को पानी मिलेगा जबकि दिल्ली की आबादी 3 करोड़ हो गई है। हालांकि कल तक दिल्ली सरकार दिल्ली को 100 एमजीडी पानी कम मिलने की बात कर रही थी, जिसका असर 28 लाख लोगों पर पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंत्रियों के पास पानी की कमी के लिए बहाने शायद खत्म हो चुके हैं, जो उनकी बेबुनियाद बयानबाजी में उनकी अक्षमता और निष्क्रियता को साफ दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता में दिल्ली में 1005 एमजीडी प्रतिदिन पानी का उत्पादन होता है जिसका सौरभ भारद्वाज को शायद ज्ञान नही। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की निष्क्रियता और अयोग्य शासन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here