प्रदूषण नियंत्रण करने में फेल साबित हो रही है दिल्ली सरकार : हाजी जरीफ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के आह्वान पर . रेड लाइटों पर कान्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किये और दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण को नियंत्रित करने में फेल रही दिल्ली सरकार की नाकामियों की पोल खोली।कांग्रेस नेताओं ने रेड़ लाईट पर वाहन चालकों से बढ़ते प्रदूषण पर बातचीत की जिस पर लोगों ने सहमति जताते हुए कहा कि प्रदूषण रोकने के संबध में केजरीवाल सरकार को जो कदम उठाना चाहिए थे, उनमें पूरी विफल रहे। केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 वर्षों में प्रदूषण रोकथाम के लिए बयानबाजी, बेअसर योजनाओं के अलावा कुछ नही किया।
यह कहना है कबीर नगर वार्ड से निगम पार्षद हाजी जरीफ का हाजी जरीफ ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है और आज दिल्ली प्रदूषण और हर बुरे मामले में नम्बर-1 बन गई है और अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी की पहचान दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों में दिल्ली में कूड़े पहाड़ बना दिए जिन पर केजरीवाल ढकोसला करके राजनीति कर रहे है तथा 8 वर्षों में दिल्ली को प्रदूषित बनाकर लोगों को मौत के मुॅह में धकेल दिया है। राजधानी के प्रदूषण को कम करने की जगह अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे है
हाजी जरीफ नें कहा कि जिस विकसित दिल्ली को आम आदमी पार्टी और भाजपा ने बदहाल बना दिया है, हम दिल्ली को एक बार फिर संवारेंगे क्योंकिशीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में हमने ही दिल्ली को संवारा था। कांग्रेस बनाऐगी ‘‘मेरी चमकती दिल्ली, मेरी कांग्रेस वाली दिल्ली’’। उन्होंने कहा कि दिल्ली से भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली में अपनी जमीन खिसकती दिखाई दे रही है, क्योंकि दिल्ली की जनता भाजपा के 15 वर्षों और आम आदमी पार्टी 8 वर्षों के कुशासन से तंग आकर बदलाव करना चाहती है।