Delhi Election 2025: ‘दिल्ली में किरायेदारों को भी फ्री में मिलेगी बिजली’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

0
17
अरविंद केजरीवाल
Delhi Election 2025: 'दिल्ली में किरायेदारों को भी फ्री में मिलेगी बिजली', अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (18 जरवरी 2025) को एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है. दुख की बात है कि किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिलता. इसके कई कारण हो सकते है. मेरा मानना है कि किरायेदारों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले.”

 

‘किरायेदारों को मिलेगा फ्री बिजली-पानी योजना का लाभ’  

अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के मसले पर कहा कि दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है. 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है. दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को अलग-अलग कारणों से इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा, “अब हमारी सरकार ने तय किया है कि किरायेदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं, तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए. मैं, जहां भी जाता हूं किरायेदार हमें घेर लेते हैं. कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का लाभ मिलता है. मोहल्ला क्लिनिक व अस्पतालों में फ्री ट्रीटमेंट का लाभ मिलता है. डीटीसी बस में फ्री सेवा और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना का भी लाभ दिल्ली में रहने वाले किरायेदार उठा रहे हैं, पर फ्री बिजली-पानी का लाभ नहीं मिल रहा है.”

इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने योजना बनाई है कि युनाव के बाद हमारी सरकार किरायेदारों को ​फ्री बिजली पानी मुहैया कराएगी.

आप प्रमुख ने कहा, “अधिकतर किराएदार बिहार और पूर्वी यूपी से आते हैं. वे लोग दिल्ली में गरीबी की हालत में रहते हैं. एक बिल्डिंग में 100 लोग रहते हैं. इतने गरीबी की हालत में भी उन्हें बिजली और पानी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है, तो तकलीफ होती है. अब सभी किरायेदारों को भी यह लाभ मिलेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here