दिल्ली कांग्रेस : वर्किंग प्रेजिडेंट के लिए शुरू हुई लॉबिंग

0
56
दिल्ली कांग्रेस : वर्किंग प्रेजिडेंट के लिए शुरू हुई लॉबिंग
दिल्ली कांग्रेस : वर्किंग प्रेजिडेंट के लिए शुरू हुई लॉबिंग

दिल्ली कांग्रेस : वर्किंग प्रेजिडेंट के लिए शुरू हुई लॉबिंग

* डॉ.नरेंद्र नाथ को मिल सकती है जिम्मेदारी

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,अरविन्दर सिंह लवली के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद खाली हुए पद पर नियुक्ति के लिए कांग्रेस में लॉबिंग शुरू हो चुकी है | हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति तत्काल हो पाएगी इसकी संभावना कम ही है | लवली के इस्तीफे के बाद प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया यह कह चुके है इस पद पर नियुक्ति जल्द कर दी जाएगा लेकिन राहुल गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी बड़े नेता चुनावों में व्यस्त है | मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी हाईकमान चुनाव के समय किसी हल्के आदमी को यह बागडौर किसी भी हालत में देने के मूड में नहीं है | इसके लिए भारी भरकम नाम पर ही विचार किये जाने की सम्भावना है | और ऐसा नाम आने की सम्भावना है जिसे सभी नेता स्वीकार कर सकें यानी तजुर्बे के साथ-साथ वरिष्ठता का भी ध्यान रखा जाएगा |

वैसे तो इस पद के लिए करीब आधा दर्जन नाम है लेकिन वरिष्ठता के लिहाज से दिल्ली सरकार के मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ का नाम सबसे आगे है | डॉ.नरेंद्र नाथ पूर्व में भी लम्बे समय तक कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं और बड़े अच्छे तालमेल के साथ उन्होंने सन्गठन चलाया भी था | जहां तक उनके अनुभव का सवाल है दिल्ली सरकार में कई विभागों के मंत्री की जिम्मेवारी भी वे संभाल चुके है | अन्य दावेदारों में सुभाष चोपड़ा का नाम भी मजबूती से है लेकिन अरविन्द्र सिंह लवली के नजदीकियों के चलते उनको संदेह की नजर से ही देखा जाएगा | वैसे भी उनके पास समन्वय समिति के संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है | देवेन्द्र यादव ,अनिल भारद्वाज सहित और भी कई नाम हवा में है लेकिन डॉ.नरेंद्र नाथ के नाम के सामने सब बौने ही है | जहां तक अनिल चौधरी जैसे धुरंधर का सवाल है उनका नाम पूर्णकालीन अध्यक्ष की जब रेस शुरू होगी उसमें शामिल होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here