आयुष्मान जन आरोग्य योजना का बीमा राशि दोगुना करने की योजना का स्वागत किया दीपक गाबा नें
* दो तिहाई से अधिक लोगो को स्वास्थ्य कवर मिलेगा
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) का बीमा कवर पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख करने का केंद्र सरकार का फैसला बहुत ही अच्छा है और मैं केंद्र सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करता हूं, ऐसा कहना है भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का। केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) का बीमा कवर पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख करने के फैसले पर बात करते हुए दीपक गाबा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम पूरे देश की जनता के हित में है। दीपक गाबा ने आगे बताया कि केंद्र सरकार न सिर्फ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना के बीमा कवर को दोगुना बढ़ाने की तैयारी कर रही है बल्कि इसके साथ साथ लाभार्थियों की संख्या को भी आगामी तीन साल के दौरान दोगुना करने पर विचार कर रही है।
दीपक गाबा ने आगे बताया कि केंद्र सरकार शुरुआत में 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इस योजना के दायरे में लाने की भी घोषणा कर चुकी है। दीपक गाबा ने आगे बताया कि अगर केंद्र सरकार की योजना के तहत अगले तीन वर्षों में एबी-पीएमजेएवाई के तहत लाभार्थियों की संख्या दोगुना होती है तो देश की दो तिहाई से अधिक आबादी को स्वास्थ्य कवर मिलेगा जो कि एक बहुत बड़ा काम होगा।
दीपक गाबा ने आगे कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी खासियत यही है कि भाजपा सबसे पहले तो देश की जनता के हित में बेहतरीन योजनाएं बनाती है, उसके बाद उन योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से लागू करती है जिससे कोई भी योजना सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे बल्कि देश की जनता को उन योजनाओं का सीधा लाभ मिले और उसके बाद जब कोई भी योजना पूरी तरह से लागू हो जाती है और जनता को उस योजना का सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाता है फिर भाजपा सरकार उसी योजना को आगे बढ़ाती है, उसी योजना का विस्तार करके यह सुनिश्चित करती है कि उस योजना का अधिक से अधिक लाभ देश की जनता को मिले जो भाजपा के इस गुण को दर्शाता है कि एक सफल योजना को देशभर में लागू करने के बाद भाजपा आराम नहीं करती बल्कि किस तरह से एक सफल योजना को और बेहतर बनाया जाए इसके लिए प्रयास करती रहती है तभी तो देश की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा को केंद्र सरकार के रूप में और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना है।