MP: Deadly attack on police team in Mauganj, two killed including ASI, Tehsildar and TI injured

0
26

MP: मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI की मौत, 8 घायल

मध्य प्रदेश के मऊगंज में आदिवासी युवक को बचाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने घातक हमला कर दिया, जिसमें ASI राम गोविंद गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में अधिकारी संदीप भारती गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि तहसीलदार कुमारे लाल पनका के हाथ-पैर टूट गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसा में कुल 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

हमले की वजह क्या थी?

दरअसल, यह विवाद दो महीने पहले हुई आदिवासी युवक अशोक कुमार की मौत से जुड़ा है। जांच में इसे हादसा बताया गया, लेकिन परिजनों ने सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया। इसी आरोप में शनिवार शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी को बंधक बनाकर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस जब उसे बचाने पहुंची, तो गुस्साई भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें ASI की जान चली गई।
मऊगंज में तनाव, पुलिस प्रशासन अलर्ट

हालात बिगड़ते देख एसडीओपी अंकिता शूल्या और एसआई आरती वर्मा को खुद को बचाने के लिए गांव के एक घर में छिपना पड़ा। बाद में दूसरी टीम ने उन्हें सुरक्षित निकाला और सनी द्विवेदी के शव को बाहर लाया।
स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम
पूरे गांव में धारा 144 लागू
रीवा से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
सतना जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया

मऊगंज में पुलिस पर हमले की यह घटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here