पार्षद ज्योति सुभाष लाला सफाई सिस्टम का जायजा लेने पहुंची न्यू संजय अमर कालोनी

0
22
पार्षद ज्योति सुभाष लाला
पार्षद ज्योति सुभाष लाला सफाई सिस्टम का जायजा लेने पहुंची न्यू संजय अमर कालोनी

पार्षद ज्योति सुभाष लाला सफाई सिस्टम का जायजा लेने पहुंची न्यू संजय अमर कालोनी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : विश्वास नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद अपने वार्ड के तहत तकरीबन रोजाना सफाई सिस्टम का जायजा लेने के लिए निकलती है और जहां कहीं भी कोई कमी देखती हैं तो अविलंब संबंधित अधिकारियों से उसे दुरुस्त करने के निर्देश देती है | निगम का मेगा सफाई अभियान हो या रोजमर्रा का सफाई सिस्टम उन्हें अक्सर अपने वार्ड के तहत राउंड लेते देखा जा सकता है |

पार्षद ज्योति बताती है उनके लिए तो रोज ही सफाई अभियान रहता है | क्षेत्र के लोग उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हैं वे तुरंत उनका समाधान कराने का प्रयास करती है और दुबारा से यदि वही शिकायत मिलती है तो वे खुद अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंच उस समस्या का समाधान करती हैं | ज्योति बताती हैं नालियों की सफाई का मसला हो या नालियों व गलियों के बनाने का अथवा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का या अन्य कोई समस्या उसके समाधान का हर सम्भव प्रयास किया जाता है | उसी कड़ी के तहत निगम पार्षदा ज्योति सुभाष लाला द्वारा न्यू संजय अमर कॉलोनी की सफाई कराई गई और कॉलोनी के पार्को की भी सफाई करवाई गयी जिससे न्यू संजय अमर कॉलोनी की जनता को साफ सुथरा पार्क मिल सके |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here