भजनपुरा में पार्षद रेखा रानी नें लगवाए मेहँदी कैंप
* आठ सौ महिलाओं नें लगवाई मेहँदी
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घौंडा विधान सभा भजनपुरा वार्ड मे निगम पार्षद रेखा रानी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी करवाचौथ के उपलक्ष्य में नि:शुल्क मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेहंदी कैंप मे आई सभी बहनो के लिये दहीबल्ले, टिक्की, गोलगप्पे आदि चाट के स्टॉल भी लगाये गये. 800 से अधिक बहनो ने इस कैंप मे मेहंदी लगवाई और चाट खाते हुए मेहंदी लगवाकर सुहाग की लम्बी उम्र के इस खास त्यौहार की तैयारी की. एक परिवार की तरह हमेशा सभी का साथ ध्यान रखने के लिए महिलाओ ने रेखा रानी के इस कार्य की बहुत ही तारीफ की. कार्यक्रम मे भजनपुरा वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर, सुशील भारद्वाज, शालिनी ठाकुर, चांदनी, पूजा जायसवाल व वार्ड की पूरी टीम ने व्यवस्था को बहुत ही सराहनीय तरीके से व्यवस्थित किया.
रेखा रानी ने बताया कि करवाचौथ त्यौहार का हर सुहागन के जीवन मे सबसे बडा महत्व है. इस दिन सभी महिलाए सौलह ऋंगार करके पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है. 2012 से लगातार हम अपने क्षेत्र मे मेहंदी कैंप आयोजित कर रहे है, ऐसे आयोजन मे बहुत खुशी मिलती है. सभी बहनो ने सुंदरकार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया.