डेंगू की रोकथाम में निगम हो रही है नाकामयाब : भरत गौतम
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में डेंगू लगातार पांव पसारता जा रहा है लेकिन डेंगू को ले दिल्ली नगर निगम और दिल्ली की सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही | यह कहना है शाहदरा वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद भरत गौतम का | भरत गौतम कहते हैं यदि समय रहते इस ओर कदम उठाये जाते तो हालात इतने खराब नहीं होते |
भरत गौतम कहते हैं राजधानी में डेंगू बेकाबू है पिछले 6 साल में इतने ज्यादा मामले नहीं आये इस सीजन में हॉस्पिटल का बुरा हाल है | वे कहते है जहां तक उनके वार्ड का सवाल है हमने फॉगिंग शुरु करा रखी है फॉगिंग प्रॉपर तरीके से करा रहे है और दवा का छिड़काव भी करा रहे है केस तेजी से आ रहे हैं दिल्ली नगर निगम बिल्कुल लाचार है कुछ नहीं कर पा रहा है और हमने सदन में भी इस मुद्दे को उठाया था कि हमारे पास कितनी दवाइयां उपलब्ध है जो वो बताने मे असमर्थ रहे | ऑन रिकार्ड भी लगातर केस आ रहे है हमने जोन मैं भी उपायुक्त के आगे ये बात रखी थी |
उसके बाद भी इन्होंने फॉगिंग बहोत लेट शुरू करायी है |अब तक तो लगभग सभी क्षेत्रों मैं फॉगिंग हो जानी चाहिए थी जिसके वज़ह से जो अडल्ट मच्छर है जो आगे ब्रीडिंग करता है वो मर जाता है लेकिन ये लोग बिल्कुल असमर्थ है उन्होंने बताया कर्मचारी सफाई और छिड़काव को ले गंभीर नहीं हैं | पूरे शादहरा
वार्ड में एक ही मशीन चल रही है | दिल्ली नगर निगम पूरे स्टाफ का अरेंजमेंट नहीं कर पा रहा है ना दवाइयों का अरेंजमेंट कर पा रहा है और ना ही लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ कर रहा है |