करावल नगर में कांग्रेस की बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज

0
73

करावल नगर में कांग्रेस की बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली “जवाब दो हिसाब दो चेतना रैली” के माध्यम से दिल्ली कांग्रेस अपना दमखम दिखाने के मूड में नजर आ रही है। प्रत्येक विधान सभाओं में इस रैली की तैयारियों को लेकर हो रही बैठकों से तो यही समझा जा रहा है। दिल्ली कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी शायद यही चाहेंगे की शीर्ष नेतृत्व के पास यह संदेश जाए कि उनको दोबारा चुनकर कोई
गलती नही की गई है।

इसी के चलते करावल नगर विधानसभा के श्रीराम कालोनी ब्लाक अध्यक्ष शहजाद के कार्यालय में जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज की अध्यक्षता में भी एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व विधायक हसन अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि आज महँगाई बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं और जब सरकार से कोई सवाल करता है तो किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिलता। उल्टा उनके पीछे सरकारी एजेंसियां लगा दी जाती है। जनता त्रस्त है वहीं देश चलाने वाले चुनावी रैलियों में मस्त हैं। जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सवाल पूछे कि विपक्ष द्वारा सरकार से पूछे जाने वाले सवालों से सरकार क्यों भाग रही है। जब विपक्ष का मुख्य चेहरा राहुल गांधी जी संसद में 20000 करोड़ रुपए किसके हैं का सवाल पूछते हैं तो गलत तरीके से सदन से उनकी सदायता रद्द कर दी जाती है। लेकिन सरकार को ये बताना होगा कि विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बता कर गर्व करने का ढिंढोरा पीटने वाले
लोगो के देश में क्यों 82 करोड़ लोग 5 किलो राशन की लाइन में लगे हैं?

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालो को ये बताना होगा कि क्यों हर रोज बेटियो के चीर हरण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। क्यों बिल्किस बानो के आरोपियों की सजा माफी से लेकर महिला पहलवानों के आरोपी बृजभूषण तक पर मौन धारण कर कर रहे हैं? 2 करोड़ रोजगार का वादा करने के बाद भी क्यों युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं? दूर देश के युद्ध पर अफसोस करने वाले प्रधानमंत्री जी मणिपुर की घटना पर क्यों चुप्पी साधे
बैठे हैं? महंगाई की मार से बचाने का वादा कर क्यों खाने से लेकर ओढ़ने पहनने तक हर चीज पर भारी GST लगा दी गई है? मैं देश नही बिकने दूंगा का गान करने वाले क्यों सरकारी उद्यमों को बेचे जा रहे हैं? इस सबका जवाब तो सरकार को देना ही पड़ेगा। और सत्तानशीनो को याद रहे यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता ही ताज पहनाती है और जनता ही सड़क पर खड़ा कर देती है। इस मौक़े पर करावल नगर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी  अरविंद सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंदर चौधरी, रामनिवास यादव, सनेह शास्त्री, अनिकेत, सतीश दीक्षित, अवधेश मिश्रा, संदीप मिश्रा, वलिम, नसीम खान व क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here