‘हार के डर से सीएम सुक्खू बीजेपी प्रत्याशी की करवा रहे जासूसी’, राकेश जम्वाल का आरोप

0
49

‘हार के डर से सीएम सुक्खू बीजेपी प्रत्याशी की करवा रहे जासूसी’, राकेश जम्वाल का आरोप

Himachal Bypoll 2024 BJP MLA Rakesh Jamwal accused CM Sukhvinder Singh Sukhu  | Dehra: 'हार के डर से सुक्खू ने भाजपा प्रत्याशी के पीछे लगाई पुलिस', राकेश  जम्वाल का आरोप

बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह पर जासूसी कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर बीजेपी प्रत्याशी की जासूसी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू हार के डर से बौखला गए हैं. बीजेपी के नेता राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देहरा विधानसभा उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए हुए हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पीछे सिविल ड्रेस में पुलिस लगा दी.

उन्होंने कहा, “30 हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खजाना खाली होने का ढिंढोरा पीटकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश में विकास का काम नहीं हो पा रहा है. सुक्खू को जनता के समक्ष एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि कर्ज लिया गया करोड़ों रुपया कहां गया. देहरा का चुनाव जीतने के लिए मित्रों का टोला अरबों रुपया खर्च कर रहा है”.

हार के डर से बौखलाएं सुक्खू – राकेश जम्वाल

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा, “बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह के पीछे सुक्खू सरकार ने सादी वर्दी में पुलिस लगाई हुई है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुक्खू अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर को जिताने के लिए किस तरह के हथकंडों का सहारा ले रहे हैं.

देहरा से होशियार सिंह की जीत तय है, इसको लेकर सुक्खू बौखलाए हुए हैं. प्रदेश में सरकारी तंत्र चुनाव लड़ रहा है और सुक्खू की सरकार पीछे है. इसके बावजूद भी बीजेपी इन तीनों उपचुनावों में अपनी जीत दर्ज करेगी. इन चुनावों के बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होना तय है”.

आतंक का माहौल बनाकर जीतना चाहते हैं सुक्खू – जम्वाल

जम्वाल ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार वर्तमान में झूठी घोषणाओं का पर्वत बन चुका है, जिसके नीचे जनता पीस रही है. प्रदेश में खून, बलात्कार, डकैती की भरमार से कानून व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा चुकी है. प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित मान रही है.

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ये चुनाव आतंक का माहौल बनाकर जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता इसका जवाब जल्द देने वाली है. सुक्खू अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं. डेढ़ साल में सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंका है. सुक्खू की सरकार ने महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और गरीबों को ठगा है. अब जनता इनकी सरकार से तंग आ चुकी है और छुटकारा पाना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here