सीएम बघेल का केंद्र पर हमला, बोले- सरकार मांग के हिसाब से खाद भी नहीं भेज रही, लगातार ट्रेनें बंद करना दुर्भाग्यजनक

0
186
सीएम बघेल का केंद्र पर हमला, बोले- सरकार मांग के हिसाब से खाद भी नहीं भेज रही, लगातार ट्रेनें बंद करना दुर्भाग्यजनक
सीएम बघेल का केंद्र पर हमला, बोले- सरकार मांग के हिसाब से खाद भी नहीं भेज रही, लगातार ट्रेनें बंद करना दुर्भाग्यजनक

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भातृसंघ के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद स्व. रामाधार कश्यप की पुण्यतिथि पर शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने खाद की कमी, ट्रेनों को रद्द करने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए खाद की आपूर्ति नहीं कर रही है, जिसकी वजह से 75% खाद ही मिल पाया है। खाद की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक 75% ही खाद की आपूर्ति की है। जितना हमने डिमांड किया है। उतनी मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है।

यात्री ट्रेनों को लगातार बंद करने के केंद्र सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यजनक

मुख्यमंत्री बघेल ने यात्री ट्रेनों को लगातार बंद करने के केंद्र सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों की सुविधाओं को केंद्र सरकार छीनने की कोशिश कर रही है। एक दो दिन या सप्ताह भर तक ट्रेन कैंसिल करना समझ में आता है। लेकिन महीनों- महीनों तक कोयला परिवहन के नाम पर सैकड़ों ट्रेनों को रोकना, उचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here