राहत फतेह अली खान के वायरल वीडियो पर बोलीं चिन्मई श्रीपदा- ‘मीठी आवाज से मिठास घोलने वाले ये लोग क्या ऐसा भी कर सकते हैं?’

0
73

राहत फतेह अली खान के वायरल वीडियो पर बोलीं चिन्मई श्रीपदा- ‘मीठी आवाज से मिठास घोलने वाले ये लोग क्या ऐसा भी कर सकते हैं?’

इंडियन प्लेबैक सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने भी राहत फतेह अली खान के शागिर्द की पिटाई करने को लेकर रिएक्ट किया है. चिन्मई श्रीपदा ने अपने एक्स अकाउंट पर दो पोस्ट किए हैं.

राहत फतेह अली खान के अपनी शागिर्द को पीटने का मामला काफी आगे बढ़ गया है. पाकिस्तानी सिंगर ने अपनी इस हरकत पर सफाई पेश करते हुए भले ही माफी मांग ली है, लेकिन ये मामला बहुत वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपना-अपना रिक्शन दे रहे हैं. इंडियन प्लेबैक सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने भी राहत फतेह अली खान के शागिर्द की पिटाई करने को लेकर रिएक्ट किया है.

चिन्मई श्रीपदा ने अपने एक्स अकाउंट पर दो पोस्ट किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने राहत फतेह अली खान का वो वायरल वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने शागिर्द को पीट रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘पब्लिक के सामने मीठे बोल बोलने वाले ये लोग, कोई कभी सोच भी नहीं सकता कि ये ऐसा भी कर सकते हैं.’

चिन्मई ने कही ये बात

चिन्मई ने आगे लिखा- ‘पहले सिर्फ कैमरे मौजूद होते तो जिन्हें हम जिन्हें तथाकथित महान समझते हैं, उनमें से ज्यादातर दूसरे लोगों के सामने उजागर हो गए होते कि वे असल में क्या थे.’ एक दूसरी पोस्ट में चिन्मई ने वो वीडियो शेयर किया है जिसमें राहत फतेह अली खान सफाई दे रहे हैं और शागिर्द से माफी मांग रहे हैं.

‘गुरुओं को उनके पद की ‘दिव्यता’ से….’

दूसरे वीडियो के साथ चिन्मई श्रीपदा ने लिखा- ‘यहां जो मकसद है, जब स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्म करते हैं तो टीचर उन पर प्यार बरसाते हैं और जब वे कोई गलती करते हैं तो सजा भी उतनी ही कठोर होती है. गुरुओं को उनके पद की ‘दिव्यता’ से सुरक्षा मिलती है, भले ही वे किसी भी आस्था/धर्म का पालन करते हों- उनके सभी अपराध, हिंसा,इमोशनल हैरेसमेंट से लेकर यौन शोषण तक, उनके ‘आर्ट’,’टैलेंट’ वगैरह वगैरह के लिए माफ कर दिए जाते हैं. इसे रोकने की जरूरत है.’

क्या है मामला?

बता दें कि बीते दिन राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वे अपने शागिर्द को चप्पल से पीटते दिखाई देते हैं. सिंगर बार-बार अपने शागिर्द से किसी बोतल के बारे में पूछते हैं और उसे मारते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने इसपर सफाई दी थी और माफी भी मांगी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here