कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस के बाद अब भारत में टोमैटो फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं। केरल में अब तक 82 बच्चों में इस नए फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम बताई गई है। इसका नाम टोमैटो फ्लू है, मगर इसका टमाटर से कोई लेना-देना नहीं है। जहा एक तरफ हम कोरोना वायरस की चौथी लहर से आशंकित हैं। वहीं दूसरी तरफ टोमैटो फ्लू नाम का नया वायरस सामने आ रहा है। लैसेंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तरफ हम कोविड-19 की चौथी लहर की संभावना को लेकर आशंकित हैं। वहीं दूसरी तरफ टोमैटो फ्लू नाम का नया वायरस नई मुसीबत बनकर सामने आ रहा है। यह वायरस केरल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है।ये केरल के अंचलीय इलाकों जैसे आर्याण्कावू और नेदुवातुर में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक से इस बीमारी के फैलने के बाद पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस पर रीसर्च कररही टीम ने बताया कि इस बीमारी में त्वचा पर लाल निशान पड़ने लगते हैं और बड़े-बड़े दाने भी दिखाई देते हैं। कहा जा रहा है कि इसी तरह के लक्षण कोरोना, चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण में भी दिखाई देते हैं। लाल फफोले पड़ने की वजह से इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है। बताया जा रहा है की इस बीमारी में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। अध्ययन से जुड़े वैज्ञानिक अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लक्षण किन वजहों से शरीर पर दिखाई पड़ते हैं।