चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया के पास तीसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है।
अगर टीम इंडिया यह खिताब जीत लेती है, तो वह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। भारत तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ देगी। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने दो-दो बार यह खिताब अपने नाम किया है।
2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण खेला जा रहा है। इस बार सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया, जिससे तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका अब सिर्फ भारतीय टीम के पास है।