CEC: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए खोज समिति का गठन
केंद्र सरकार ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के चयन के लिए एक खोज समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। इसमें वित्त मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव भी सदस्य होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। नए सीईसी की नियुक्ति पहली बार ‘मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023’ के तहत की जाएगी।
इस कानून के अनुसार, एक खोज समिति पांच सचिव स्तर के अधिकारियों के नामों का चयन करेगी, जिन्हें बाद में सीईसी और ईसी के पदों पर नियुक्त करने के लिए विचार किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया की अंतिम सिफारिश पर राष्ट्रपति नियुक्ति करेंगे। चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा के विपक्षी नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेश कुमार, जो वर्तमान में सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं और जिनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक है, सीईसी के पद के लिए प्रमुख दावेदार हो सकते हैं। यह खोज समिति केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा 17 जनवरी को जारी आदेश के तहत गठित की गई और संसद के बजट सत्र के दौरान 31 जनवरी से अपनी बैठक कर सकती है।