सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल से करीब नौ घंटे पूछताछ की

0
67

सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि आप प्रमुख केजरीवाल अपनी सरकारी काली रंग की एसयूवी में दोपहर करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा वाले सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। सीएम केजरीवाल सीबीआई दफ्तर से बाहर आ गए हैं। सीबीआई ने शराब नीति को लेकर हर तरह के सवाल मुझसे पूछे। सीबीआई ने मुझसे 56 सवाल पूछे। वो मुझे आगे बुलाएंगे या नहीं मुझे पता नहीं। मेरा मानना है कि पूरा का पूरा केस गलत है, फर्जी है। आम आदमी पार्टी के लोग आवाज उठा रहे थे उन्हें प्रदर्शन करने से रोका गया। उन्हें हिरासत में लेना गलत है। विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह नियम के अनुरूप है। मैं चाहता हूं कि एलजी साहब संविधान और नियमों को पढ़ लें। मैं चाहता हूं कि वो किसी अच्छे सलाहकार को रख लें।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ को लेकर 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया था। और क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गई थी। राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि ‘आप’ कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक लगाए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाएं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here