दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर कैब को आने-जाने नहीं दे रहे, ऑटो, टैक्सी स्ट्राइक का दिख रहा असर
दिल्ली में आज ऑटो-टैक्सी संगठनों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर कैब वालों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। स्ट्राइक वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को चाहे-अनचाहे वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है। इस हड़ताल में ऑनलाइन टैक्सी चालक भी शामिल हैं। ऐसे में ओला, उबर पर बुकिंग में भी मुश्किल आ रही है।
सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में ऑटो-टैक्सी संगठन 18, 19 अप्रैल को हड़ताल पर हैं
सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में ऑटो-टैक्सी संगठन 18, 19 अप्रैल को हड़ताल पर हैं। संगठनों की मांगों को लेकर दिल्ली सरकार ने कमिटी बनाने की घोषणा की थी लेकिन यूनियन की मांग है कि उन्हें किराया बढ़ोतरी नहीं बल्कि सीएनजी पर सब्सिडी चाहिए। पूर्वी दिल्ली में रहने वाले अमित ने बताया कि उन्होंने नोएडा में अपने ऑफिस जाने कि लिए कैब बुक की थी लेकिन बुकिंग के कुछ देर बाद उनकी राइड कैंसल हो गई। ऐसे ही लोगों को कैब बुकिंग करने पर किराया अधिक दिखा रहा है। हालांकि, बुकिंग के बाद भी कई लोग राइड कैंसल होने की शिकायत कर रहे हैं। वहीं, खबर है कि स्ट्राइक की वजह से नोएडा आने वाली कंपनियों की कैब्स को भी बॉर्डर पर रोका जा रहा है।