मतदाताओं को लुभाने के लिए लागू हुआ है सीएए : हाजी जरीफ
* भाजपा को सता रहा है हार का डर
~ शिवा कौशिक –
नई दिल्ली , देश भर में सीएए मतलब नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है। सीएए लागू होते ही देश भर से प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है, एक तरफ जहां भाजपा समर्थक इस कानून को लागू करना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम बता रहे है वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियां इस कानून को भेदभाव करने वाला कानून बता रही है। इसी विषय पर हमनें कबीर नगर वार्ड से निगम पार्षद हाजी जरीफ से करी ख़ास बातचीत और उनसे जाना की क्या कहना है
उनका सीएए अर्थात नागरिकता संशोधन कानून पर। हाजी जरीफ ने कहा की मेरा एक ही कहना है की देश का कानून बनता है देश की जनता के ऊपर लागू करने के लिए और इस देश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है और एक आम इंसान भी और इसी देश की जनता में शामिल है भारत देश मेंरहने वाले विभिन्न धर्म, विभिन्न जाति के लोग। जब भी देश में कोई कानून बनने के बाद लागू होता है तो वो कानून पूरे भारत देश की जनता पर लागू होता है फिर
उसमें यह नहीं देखा जाता की कौन हिंदू है, कौन मुस्लिम है, कौन सिख है या कौन ईसाई है लेकिन भाजपा शासित केंद्र सरकार ने यह पहला ऐसा कानून लागू
किया है जो देश की समस्त जनता पर लागू होता ही नहीं है तो बताइए यह देश का कानून कैसे हुआ जब इसमें एक धर्म के लोगों को शामिल किया ही नहीं गया है। हाजी जरीफ ने आगे केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा की क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मुस्लिम धर्म के लोगों को सताया नहीं जाता?
क्या मुस्लिम समुदाय के लोगों को इन देशों में प्रताड़ित नहीं किया जाता? हाजी जरीफ ने आगे कहा की मुस्लिम समुदाय के लोगों को सीएए के अंतर्गत न शामिल किए जाने के ऊपर भाजपा के पास कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की भाजपा इस बात को अच्छे से जानती है की वह अबकी बार के लोकसभा चुनावों को नहीं जीत पाएगी इसी वजह से देश के मतदाताओं को लुभाने के लिए ही भाजपा शासित केंद्र सरकार ने देश में सीएए लागू किया है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की सच तो यह है की भाजपा को हार का डर सता रहा है क्योंकि भाजपा इस बात को जान चुकी है की अबकी बार देश की जनता सत्ता पर नफरत फैलाने वाली भाजपा को नहीं बल्कि पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी को बैठाने जा रही है।